Thursday, November 21, 2024

बीच के लोग!

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं 
एक जो पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं 
और दूसरे जो सिर्फ पैसों के लिए कुछ नहीं करना चाहते 
ये दोनों ही सुखी रहते हैं। 
और फिर होते इन दोनों के बीच के लोग जो अच्छा काम तो करना चाहते हैं पर साथ में पैसा भी चाहते हैं। इस तरह के लोग हर हाल में दुःखी पाए जाते हैं!

No comments:

Post a Comment