कि झूठ उसे मारने की ताकत रखता है।
कितना झूठ है सच का यह समझना
कि वह हमेशा सच माना जाएगा,
कि अंत में जीत उसी की होगी
और झूठ हार जाएगा,
कि न्याय हमेशा उसके पक्ष में होगा
और झूठ को दंड मिलेगा,
कि ईमानदारी ही बेहतरीन नीति है
और बेईमान का मुँह काला होता है
सच, न्याय पर विश्वास कर ठगा जाता है
No comments:
Post a Comment