Tuesday, November 19, 2024

महफ़ूज़

मैं कभी किसी भीड़ वाले 
कॉन्सर्ट में नहीं गया 

भगदड़ मच गई तो?

मुझे थिएटर में जाने से 
परहेज था 

आग लग गई तो?

मैं नदियों, समंदर से
कोसों दूर रहा 

डूबा ले गई तो?

मैं यही रहा 

चाहर दीवारी में 

और फिर कब्र की मिट्टी में..


महफ़ूज़!!

No comments:

Post a Comment