Thursday, May 21, 2020

chapter 4

Didi's wedding was important and so was my Baba. Don't know how but selfishly I decided to leave my sad maiden family and join the happy in laws. Everything went well. Didi was happy with her new life in the same city as her parents.  Baba came out of the icu. I still have to hear from everyone that I left my parents when I was needed there. And I a seven months pregnant women had only one thing in my mind... my baby. Whenever someone came home and asked about Baba, Maa used to cry her heart out. And I kept thinking how my baby would be reacting inside.
Well, by God's grace Adi got another job. He left me with his parents this time.
I can't decide whether pregnancy is more painful or the post pregnancy rituals in our country.
The last two months of my pregnancy were spent by me on a slanting bed all the time and a unbearably painful injection every alternate day. But all this could not make me as mad as the non bathing 40 days of post delivery did. I was sick of eating just daal and chapati after a long tedious day and don't know how many sleepless nights. Those 40 days just changed my existence.  I came back to stay with Adi once mishti was 2 months old. Things were not the same. I was a different person altogether.

chapter 3

Life changes almost drastically. College... it was full of fun.
cultural week made me do everything that I loved to do. Anchoring the events made me feel so wonderful about myself that I started loving myself.
The last event I was anchoring for was final years farewell.  It meant Adi was going to go in a few weeks. And the day actually came.  I saw him going slowly away from me with the train. Two years passed. I completed my engineering and moved out to pune with my friends. 
Struggled a lot but ended up working with call centres.
finally dont know how Adi came back to my life. After a lot of efforts and family drama,we finally got married. 
A year passed and everything was just awesome. I loved Adi more and more with the time. And one day we were filled with the joy with the news of our coming baby. But our happy world took a twist when Adi's company decided to shut down in India and employees who wished to continue were offered to go abroad.  After quite a few opinions and suggestions from all our near and dear ones, Adi finally quit his job and joined a new company.  But soon he realised that he can't continue with this company.  So decided to go abroad with his previous company. I was five months pregnant and in a few weeks Adi was going to go very far. I was getting prepared for the day when I was going to deliver my baby with out Adi. Every night when Adi went to sleep I used to look at him and cry for the rest of the night. It was absolutely not easy for me but Adi and his happiness was always the first priority for me. Adi left me at my parent's place went away. As if this trauma was not enough ....my father got a brain stroke and got paralysed when I was seven months pregnant. And there at my in law's place Adi's elder sister was finally getting married. Adi came back.

Chapter 2

I and Aditya sir, (that's how we used to call the seniors), had become very good friends now. He had a huge group of friends since 1st year of his college and so did I. Aditya sir was mostly seen in the lobby of the main administrative building or in the library dealing(the word used for chatting in our college) with a bunch of boys from mechanical and mining and 3 girls from electronics and civil. Slowly I and Ankita, my batchmate and only girl friend in mechanical became a part of their boys group.  Said boys group because the girls never accepted us as friends being the juniors. 
I kept meeting Aditya sir casually in the college without even knowing that he is the one I was supposed to lead my whole life with.
It was 5th September 2003. Aditya sir was now in final year. Milind sir had become the president of Mesa(mechanical engineering student association). And I was the girls representative even being in 3rd year as there were no girls in the final year. 
We were organising teacher's day. Aditya sir was supposed to look after the snacks arrangements. He came in a kurta pajama and looked stunning. After speaking to me for a while he went to get the snacks. And I really don't know why I missed him so much till he came back.

Chapter 1

13th March 2014, 8:27 PM.
Here I'am cooking daal and making chapattis.
8:44 PM
Chapattis are made. Tasted the sabji and adjusted the seasoning. Answered all the questions by my daughter and came back again here :).
I started this blog in 2012 but today I was determined to write something in it.
Mishti, my daughter is still .....
9:09 PM
My mother in law called :D
so I was saying that Iam writing this along with answering my daughter's questions.
This might have given you the proof that how a lady can multitask once she has become a mother.
Yes life changes when you get married...and it gets almost upside down when you have a baby.
I still remember that lovely morning of the 2nd year of my college.
Two guys from the 3rd year came to my classroom and called me out.
One of them was a known face, who was there to help me in the freshers party, Milind Sir. And the other one...hmmm had seen him for the first time.
He introduced himself as Aditya and kept speaking till it was time to go.
They came to hand me over the gift for being the Miss evening in the freshers party.
Oops Mishti wanted me to play a rhyme on my phone. So stopped writing and played the song. And now writing with "old Mcdonald had a farm" in the background.
So where was I... ya so I recieved a gift for being Ms freshers. Getting into mechanical engineering had only two benefits.  One that as there were only seven girls in this department, there was less competition in becoming Ms. Freshers or Ms. Mechanical or finally Ms. Farewell :). And the second one again was being into minority, the majority that is boys gave more attention on us :D.
That was my first meeting with my now husband, Mr. Aditya Katoch.
9:28 PM
Its almost time for Adi to come back from his office and I'll be busy again with the daal roti stuff. So will share the rest of the story tomorrow with you guys. Till then stay loved...keep reading :)

Friday, May 15, 2020

पर्मनेंट सफाई कर्मचारी

"ये अस्पताल अब क्वारंटीन सेंटर बन गया है। अब यहाँ सिर्फ कोरोना के मरीज़ रहेंगे। तुम सब लोगों को बारी बारी उनका वार्ड साफ करना होगा।" - गोलपारा सिविल अस्पताल की सुप्रिटेंडेंट ने सभी सफाई कर्मचारियों को हिदायद दी।
डरे तो सब हुए थे, कहते है रोगी का छुआ हुआ सामान भी छूने से फैल जाती है ये बिमारी- उनमें बातें होने लगी। पर तुलू का डर कुछ और ही था। 
17 साल का था जब दारु पी पी कर बाप ने आखिर अपनी जान ही ले ली। मर गया तो माँ बहुत रोयी, मानों फूलों की सेज पर सोती आयी थी अब तक। मारता बहुत था, तुलू को भी और उसकी माँ को भी, पर कमा के भी तो लाता था। तुलू की माँ शायद उसी महीने दर महीने आने वाली आमदनी के बंद होने के गम से रोती थी।

तुलू 10वीं में ही था। गणित के मास्टर मोहंती का सबसे चहेता। 
'आग है इस लड़के में, इंजीनियर बनके दिखयेगा' मोहंती उसके छुड़ाए सवालों का उत्तर देखकर खुद ही कहता और मुस्कुराता था। पर पेट की आग के आगे गणित की आग बुझ गयी। तुलू नौकरी की तलाश में दर दर भटकने लगा। 
महीना हो गया था, कोई काम हाथ नहीं लगा था। बाप ने जो थोड़ा-बहुत बचाया था, वो उसके ही दाह संस्कार में लग गया। अब तो गुवाहाटी जाने तक का किराया नहीं बचा था।
अपनी फूटी किस्मत की कहानी तुलू अपने दोस्त केष्टो को सुना ही रहा था कि उसे एक उपाय सूझा।
'तू मेरे बाबा के अस्पताल में सफाई का काम करेगा?' उसने तपाक से पूछा। 

'हाँ हाँ करूंगा। क्यों नहीं करूंगा?' तुलू ने झट से जवाब दिया।

'पर... ' केष्टो अटका

'पर क्या... अरे नहीं यार इंजीनियर बनने का सपना अब कौन देखता है। सफाई कर्मचारी भी बढ़िया है। लगवा दे यार।' तुलू मुस्कुराते हुए बोला।

'वो बात नहीं है यार। बात ये है कि नौकरी पर्ममनेंट नहीं होगी। बाबा लगवा तो देंगे, पर तन्ख्वाह नहीं मिलेगी।' केष्टो ने बहुत हिचकिचाते हुए कहा।

'तो फिर???? तन्ख्वाह के बिना काम करूंगा तो खाऊंगा क्या??' तुलू को बहुत गुस्सा आ रहा था।

'अरे खायेगा। देख वहाँ अच्छा काम करो तो डॉक्टर और मरीज़ दोनों कुछ न कुछ टिप देते हैं। बहुत तो नहीं पर गुजारे लायक मिल जाएगा। बोल, करेगा?'

तुलू ने अपनी किस्मत के लिए एक मिनट का मौन रखा और फिर बोला, 'करूंगा केष्टो.. और कोई चारा भी तो नहीं।'

अगले दिन सुबह तुलू ठीक 9 बजे अस्पताल पहुँच गया। सुप्रिटेंडेंट ने साफ-साफ कह दिया, 'देख, बिप्लप दादा के कहने पर रख रही हूँ। अपनी मर्ज़ी से आया है। बाद में कोई लफ़ड़ा नहीं मांगता मेरे को, कि पेमेंट नहीं दे रे बोलके।'

तुलू सर झुकाये, हाथ जोड़े खड़ा रहा। बिप्लप दा ने गारंटी दी, 'नहीं बोलेगा मैडम। गरीब आदमी है। थोड़ा बहुत जो आप डॉक्टर लोगों से बन पड़ता है दे दीजिएगा। मरीज़ तो देते ही हैं। पेट भरता रहेगा बेचारे का।'

सुप्रिटेंडेंट के केबिन से निकलते ही तुलू ने बिप्लब दा के पांव पकड़ लिए। बिप्लप दा ने उसे उठाया और हिदायद दी, 'मन लगाके काम करना बेटा। मैडम ज़ुबान की कड़वी हैं, पर दिल की बहुत अच्छी हैं। बड़े लोग हैं, क्या पता तेरे काम से खुश होकर तुझे पर्मनेंट कर दें।'

तुलू ने इस बात को गांठ मार ली। पेशंट चाहे उल्टी करे या शौच, तुलू ज़रा भी नाक सिकोड़े बगैर सब साफ कर देता। मरीज़ खुश होकर उसे 10-20 रुपये दे ही देते। इधर डॉक्टरों के चेंबर भी शीशे जैसा चमकाए रखता, तो वो भी उसे आते-जाते कुछ न कुछ दे देते।
सुप्रिटेंडेंट मैडम तो हर महीने की पहली तारीख को उसके हाथ में 100 रुपये का नोट रखने से कभी नहीं चूकतीं, मानों तन्ख्वाह ही दे रहीं हों। पर वो खुद बाल बच्चों वाली थीं, इससे ज़्यादा क्या देतीं।

किसी तरह महीने के कभी डेढ़ तो कभी ढाई हज़ार मिल जाते। तुलू की ठीक ठाक कट रही थी। दो जून की रोटी का गुजारा चल रहा था।

अस्पताल में तुलू को सब जानते थे। पर विभाग में कोई नहीं। उसके काम से सभी खुश थे, पर उसका नाम, काम करने वालों की फेहरिस्त में था ही नहीं।

देखते-देखते पाँच साल हो गये। तुलू अब 22 का था। माँ ने लड़की देखी तो थी, पर लड़की का बाप तुलू की 'अब गयी तब गयी' नौकरी से डरता था। आखिर जैसे तैसे बिप्लप दा ने बात संभाली और तुलू का ब्याह करा ही दिया।

अगले साल घर में नन्हा तुलू भी खेलने लगा। तुलू ने और मेहनत करनी शुरु कर दी। जब जो जहाँ से बुलाता, वो हाज़िर हो जाता, फर्श, बरतन, बाथरुम सब ऐसे साफ करता कि खड़ूस से खड़ूस मरीज़ भी कुछ पैसे दिया बिना न जा पाता। 

पिछ्ले दिनों जब बरुआ की नानी अस्पताल से निकली तो सभी सफाई कर्मचरियों ने चैन की सांस ली। 
'पिंड छूटा, उफ्फ़ दिन में चार-चार बार संडास करती थी बुढ़िया। ज़रा देर हो जाए ट्रे उठाने में तो गालियां बकने लगती थी। न जाने घरवाले कैसे झेलते होंगे बुढ़िया को।' - बाकी सफाई कर्मचारी आपस में कानाफूसी करते।
पर तुलू बुढ़िया से खुश था। जितनी बार संडास करती और कोई और सफाई कर्मचारी जाने को मना करता उतनी बार डॉक्टर साहब उसे भेज देते और थोड़े पैसे हाथ में रख देते।

डेंगू का मौसम आया तो चांदी ही चांदी थी, अस्पताल खचाखच भरा होता था।
पर ये महामारी! ये तो कुछ और ही थी। धीरे-धीरे मरीज़ों को वापस भेजा जाने लगा। डॉक्टर छुट्टी पर जाने लगे। एक वार्ड में सिर्फ 4 पेशंट, जिनका छुआ तौलिया भी छू लो तो बिमारी तुम्हें लग जाए।
एक-एक करके सफाई कर्मचारी भागने लगे। सब ने इस वार्ड में जाने से मना कर दिया। सुप्रिटेंडेंट की समझ में नहीं आ रहा था कि सफाई किससे करवाए।

'आपने बुलाया मैडम?' तुलू ने सुप्रिटेंडेंट के केबिन का दरवाज़ा खटखटाते हुए पूछा।

'हाँ तुलू। कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर लोगे? वहाँ...'

'हाँ हाँ कर लूंगा मैडम' सुप्रिटेंडेंट के आगे कुछ कहने से पहले ही तुलू ने जवाब दे दिया।

अगले दिन उसे पीपीई किट दी गयी। सर से लेकर पांव तक एक प्लास्टिक के थैले के माफिक। 'अप्रैल की गर्मी में इंसान वैसे ही चूसे हुए आम के जैसा हो जाता है। इसके अंदर तो रहा सहा रस भी सूख जाएगा' - तुलू ने सोचा।

'सारा दिन पहने रहना है। खाना खाते हुए भी नहीं खोलने का। काम खत्म होने के बाद डिसइन्फेक्ट करके डिसपोज़ करने का। लिमिटेड है। वेस्ट नहीं करने का। समझा?' - सुप्रिटेंडेंट ने हिदायत दी।

'जी मैडम कर लूंगा, सब कर लूंगा' 

पिछ्ले पाँच सालों में तुलू एक पल के लिए भी बिप्लब दा की कही वो बात नहीं भूला था ,'बड़े लोग हैं, क्या पता तेरे काम से खुश होकर तुझे पर्मनेंट कर दें।'

पूरे महीने वो लगा रहा। कोई कसर नहीं छोड़ी। लोग कहते रहे कि मर जाएगा। ये डेंगू मलेरिया नहीं, कोरोना है। लाखों लोग मर चुके हैं। पर तुलू लगा रहा।  

चार ही पेशंट थे, कितना दे देते। उधर घर में बच्चे के दूध के लाले पड़ गये। तुलू की बीवी ने उधार मांग मांगकर गुजारा करना शुरु कर दिया, पर कब तक?

सुप्रिटेंडेंट को पता चला तो उसने कुछ पैसे भेज दिए। अगले दिन तुलू की तस्वीर फेसबुक पर डालकर लिखा, 'जब कोई सफाई कर्मचारी कोरोना वार्ड की सफाई करने को तैयार न हुआ तो तुलू आगे आया। मेरा सलाम है इस हीरो को।'

पोस्ट वायरल हो गयी। लोग पोस्ट पर 'जय हिन्द' लिखने लगे। चीफ मेडिकल ऑफिसर ने भी पोस्ट पढ़ा और सफाई कर्मचारियों के नाम पते वाला रजिस्टर निकाला। उसमें तुलू का नाम कहीं नहीं था।

'अरे ये सफाई कर्मचारी पर्मनेंट नहीं है क्या?' सीएमओ ने फोन लगाकर पूछा।

'नहीं सर पाँच साल से ऐसे ही काम कर रहा है। निकालिएगा नहीं सर। बहुत मेहनती है। मैं फेसबुक का पोस्ट हटा देती हूँ। माफी मांगती हूँ।' - 20 साल के करियर में सुप्रिटेंडेंट पहली बार किसी के सामने गिड़गिड़ायी होगी।

'अरे निकाल कौन रहा है? मैं तो इसे पर्मनेंट करने के लिए सिफारिश भेजने की बात कर रहा था। और सुनो पिछ्ले दिनों कोरोना वार्ड में काम करने के लिए दिन के 1000 रुपये उसके खाते में डलवा रहा हूँ। उसे बता देना।' 

21 दिनों का क्वारंटीन पूरा कर जब तुलू अपने गाँव पहुँचा, तो बिप्लप दा दौड़ दौड़कर ये अच्छी खबर सुनाने पहुँच गये।

'पर्मनेंट कर देंगे... देखा मैं न कहता था?'

"क्या मैं...मैं पर्मनेंट सफाई कर्मचारी बन जाऊंगा???"

तुलू की आँखों में आंसू थे। उसका बेटा पास बैठा कागज़ पर 1, 2, 3 लिख रहा था। बिप्लप बोला 'बहुत हुशार है तेरा लड़का, देखना इंजीनियर बनेगा'।
पर तुलू का ध्यान कहीं और ही था...वो पर्मनेंट सफाई कर्मचारी बनने के सपनों में खोया हुआ था।

नोट - सच्ची घटना पर आधारित पर कहानी में नाटकीय परिवर्तन किये गये हैं।

आत्मनिर्भर

वो चल रहा था....
चलता जा रहा था..
टूटी चप्पल लिए,
पांव के छालों को अनदेखा किये,
एक शहर से दूसरे शहर,
गोद में दुधमुहा बच्चा लिए 
वो चल रहा था...
चलता जा रहा था...
वो खैरात की रोटी नहीं चाहता था,
अपने गाँव पहुँच कर..
आत्मनिर्भर बनना चाहता था!

Lockdown Diary - 15th May 2020

देखते देखते पाँच साल हो गए सफल में रहते हुए। जब नई नई आई थी, तब रास्ता भटक जाती थी। सोबो से वापस आते हुए कभी गाला आर्या में घुस जाती थी, तो कभी सफल 1 तक पहुँच जाती थी।

अंदर जाने के बाद एहसास होता कि नहीं, ये तो अपना सफल नहीं है। हाँ! देखते ही देखते सफल कब अपना हो गया पता ही नहीं चला।
कई बार सोचती हूँ, वो क्या था जो सफल को इतना अपना बना गया?

ये किराये का मकान, जो सैंड पिट के ठीक ऊपर है? या मिष्टी का स्कूल, जो उसका फ़ेवरेट है?
यहाँ मनने वाला हर त्योहार? या यहाँ का लम्बा चौड़ा गार्डन, जैसा यहाँ की किसी और सोसाइटी में नहीं है।
लॉकडाउन के दौरान ये सब थे। पर फिर भी सफल, अपना सफल नहीं लगता था। 

वही सैंड पिट के ऊपर का मकान तो था, लेकिन शाम के 5 बजते ही बच्चों की किलकारियां नहीं सुनायी देतीं। बुजुर्गों के ठहाके कानों तक नहीं पहुँचते। न लेडीज़ के गप्पे और न ही क्रिकेट का शोर।

गार्डन ज्यों का त्यों था, पर सुबह-सुबह आंटियों के 'ऊँ' के उच्चारण के और पिकनिक करते बच्चों के बगैर मानों उसकी शोभा अधुरी थी।

मिष्टी का ऑनलाइन स्कूल भी चला, पढ़ाई का कोई नुकसान न हुआ, लेकिन बस अड्डे के वो ठहाके, मम्मियों की लास्ट मिनट इंसट्रकशन्स और बस छूट जाने के डर से दौड़ते पापाओं की कमी ये ऑनलाइन क्लासेस कैसे पूरी करतीं?

त्योहारों की तरह ही हर घर में पकवान बन रहे थे। परिवार साथ था। छुट्टियों का माहौल भी। पर लॉकडाउन ने समझा दिया कि सिर्फ यही सब तो त्योहार को त्योहार नहीं बनाते। सफल में त्योहार का मतलब तो पूरे सफल परिवार का मिलना था। एक साथ खाना पीना, झूमना, नाचना, आरती करना, फोटो सेशन... वो क्या कहते हैं, यहीं तो थी यहाँ की मज्जा नी लाइफ!!!

मेरी सबसे पहली सहेली यहाँ रेनू थी। उसका मकान L block में 9th फ्लोर पर है और मेरा H block में 1st फ्लोर पर। फोन पर वैसे ही बेडरूम में बैठे-बैठे बात हो सकती है, देखने का मन हो तो वीडियो कॉल हो सकता है। लेकिन फिर भी हम अपनी अपनी बालकनियों में आकर एक दूसरे को देखते हुए फ़ोन लगाते हैं। शायद इतना भी एक दूसरे के साथ होने का एहसास दिलाता है। सफल में होने का एहसास दिलाता है, इसलिए!

कल जब मैंने रेनू से कहा कि हो सकता है ये सब अब ऐसा ही रहेगा। शायद आज से कई साल बाद हम याद करें कि, 'याद है रेनू कभी हम साथ बैठकर चाय पिया करते थे। होली पर गले मिला करते थे।' 

रेनू ने झट से जवाब दिया कि अरे नहीं ऐसे सोचो कि कई साल बाद हम बातें करेंगे कि, 'याद है मानबी, वो कुछ महीने थे जब हम लॉकडाउन में थे और बस बालकनी पर खड़े खड़े फोन पे बात करते थे।'

दुआ है कि तुम्हारी ही बात सच निकले रेनू। ये लॉकडाउन  बस एक याद बनकर ही रह जाए, ज़िंदगी नहीं। और हमारा सफल फिर अपना सफल बन जाए... सारा परिवार फिर साथ आ जाए।

Wednesday, May 13, 2020

लोकल माल

पुश्तैनी काम है
ऐसे कैसे छोड़ दूँ?
उसने खीजकर कहा
और फिर बुनने लगा 
अपने पुरखों के सपने।

धागे-धागे का हिसाब रखता
महीन से महीन कारिगिरी करता
साड़ी के एक पल्ले पर
अपनी आँखों की बची कुची रोशनी
भी कुरबान कर देता

क्या चचा...इतनी महंगी साड़ी कोन खरीदेगा?
ऊपर से लोकल माल
सहर में सब सबसाची की साड़ी खरीदे हैं
एजेंट ने कहा

ऐ तो वो कौनसी सस्ती है?
मेरा आधे रेट पे बिकवा दे
साड़ी हाथ में लिए चचा डटे रहें 


काश लॉकडाउन पहले होता!!

न वो घर से निकलता
न मेरा बलात्कार होता।
काश लॉकडाउन पहले होता

दुकानें सारी बंद होती
तो ऐसिड कहाँ से मिलता
न मिलता, न मुझ पर फिकता,
काश लॉकडाउन पहले होता।

हवस के दरिंदे घर पर ही रहते
तो शायद मेरा देह ही न बिकता
काश लॉकडाउन पहले होता

लॉकडाउन हुआ, तो इन सबको लगा कि अब कोई बलात्कार नहीं होगा। 

किसी पर ऐसिड फेंककर उसका चेहरा नहीं छीना जाएगा। 

किसी लड़की की देह को मांस के लोथड़े की तरह नहीं बेचा जाएगा। 

सब डरे रहेंगे। 

घर में दुबके रहेंगे। 

ये सब अपना दर्द भूलाकर मुस्कुराने ही वाली थीं कि किसी के चीखने की अवाज आयी... रो रो कर वो कह रही थी... "मत मार...जाने दे..." 

रोज़ शराब पीकर आता है और मारता है। वो चाहती है लॉकडाउन खत्म हो और उसके घर में बैठा दरिंदा बाहर निकल जाए!

20 हज़ार करोड़ बहुत बड़ा आंकड़ा है। ये कहानी बहुत छोटी!

Friday, May 8, 2020

सख़्त रोटी

ये इंसान के छू लेने भर से फैलने वाली महामारी थी। पहले एक, फिर पाँच, फिर 100 और फिर लाखों लोग मरने लगें। ट्रेनें बंद कर दी गयीं। मज़दूर पैदल अपने घर जाने को मजबूर हो गया। रास्ता न भटके इसलिए ट्रेन की पटरी का सहारा लिया। रात थककर उसी ठंडी पटरी पर सो गया। उसे क्या मालूम था कि सिर्फ उसके जैसे मज़दूरों को घर पहुँचाने वाली ट्रेनें बंद हुई हैं, अमीरों की जरूरतें पूरी करने वाले माल को ले जाने वाली ट्रेनें नहीं!

लाशों के साथ अगले दिन के लिए बचाई हुई रोटियां भी पटरी पर मिलीं। लाशें कट चुकी थीं, रोटियां साबुत रहीं। कई दिनों की बनी होंगी, बेहद सख़्त थी शायद।

- मानबी

Wednesday, May 6, 2020

Lockdown Diary 6th May

Aaj ki sabse achchi baat... Adi ne jeevan me pehli baar khud ek bengali movie laga li. Office ka kaam tha...so tukdo tuldo me dekhte rahe. Comedy thi... ekdum bachcho wali comedy...isliye mujhe kuch khaas dilchaspi nahi thi. Par Adi ko maza aa raha tha. Movie ka naam tha Honeymoon. Badi mushkil se thodi thodi dekhte dekhte aakhir aaj raat ko movie khatm hui. Aakhir me gana baja " tan tana tun tun ... chol toke niye jaabo honeymoon".
Adi bhi gaane lage "jabo aami jabo honeymoon"
Mishti aur main khoob hase 😄


Friday, May 1, 2020

Lockdown diary May 1st

दिन भर दरवाज़ा नहीं खुलता... न मिष्टी जाते हुए कहती है, 'ओके मम्मा बाय, लव यू' और न दरवाज़े की आहट सुनते ही मैं पूछती हूँ, 'तू आ गया मेरा बेटा?'

25 मार्च के बाद आज जाकर मिष्टी को अपने लिए कुछ नया देख खुश होते देखा..
पिछ्ले हफ्ते एक दिन स्काई ब्लू खुला था। आदी मिष्टी के लिए कॉपीयां, पेंसिल, इरेजर, नई डिज़ाइन के शार्पनर, पेंट ब्रश और quilling papers ले आये थे।
हफ्ता भर उन्हें बाहर रखने के बाद आज सबकुछ धोकर, sanitize करके उसे दिया।