जो भी यहां आने की दुआ मांग रहे हो
सोच रहे हो कि बस एक जीवन मिल जाए
कुछ नहीं है यहां जीने को
हर रोज़ मरने को बहुत कुछ है
काम करना होता है दिन रात
जिंदा रहने को
मन का भी नहीं होता वो काम
तुम चाहोगे इंसान बनना
पर पैसे कमाने की मशीन बन जाओगे
तुम चाहोगे खुलकर जीना
पर हर रोज़ थोड़ा थोड़ा
घुट घुट कर मार दिए जाओगे!
No comments:
Post a Comment