चाहे आपका सबसे अच्छा दोस्त हो, भाई/बहन, माता-पिता या बच्चे!
आप किसी को भी पूरी तरह नहीं जानते!
अपने बच्चों के अतीत को जानते होंगे पर वर्तमान को जानते हैं? कई बार आप अतीत को भी पूरी तरह नहीं जानते या जानकर अंजान बने रहना चुनते हैं!
अपने पति/पत्नी के वर्तमान को जानते हैं पर अतीत से पूरी तरह वाकिफ़ हैं?
माता-पिता के बचपन या युवावस्था के दिनों की कितनी बातें पता है आपको?
और दोस्त?
कई बार हम अपने सबसे अच्छे दोस्त के भी सबसे दर्दनाक राज़ नहीं जान पाते।
कभी कोई पुराना ज़ख्म सामने नज़र आ जाए और भावुक होकर गलती से कह दे तो अलग बात है।
पर क्योंकि समाज ने ऐसी बातचीत को कभी स्वाभाविक समझा ही नहीं, इसलिए आपको उस पल समझ ही नहीं आता कि उस जानकारी का आप क्या करेंगे।
ऑफिस में एक सहकर्मी हमेशा की तरह काम क्यों नहीं कर पा रहा?
एक पुराने दोस्त ने अचानक कॉल करना क्यों बंद कर दिया?
माँ की सोच किसी-किसी मामले में इतनी अजीब क्यों है?
बाबा खुलकर किसीसे कुछ क्यों नहीं कहते? बस झुंझला क्यों उठते हैं?
या बच्चा आजकल खुले आसमान से ज्यादा बंद कमरा क्यों पसंद करने लगा है?
हम नहीं पूछते!
कोई बताता भी नहीं!
ये असहज बातें, समाज के बनाए दायरे के चादर तले ढंके रह जाते हैं।
और जीवन चलता रहता है...
Netflix पर #BabyReindeer देखें!
#Martha को समझते समझते #Donny अपने आप को समझने लगते हैं। अपने माता-पिता को जान पाते हैं। अपनी शर्म को, अपने अतीत को, अपने आप को अपना पाते हैं।
क्या किसी को भी अपनाने से पहले, खुद को अपना लेना ज्यादा जरूरी नहीं है?
No comments:
Post a Comment