Saturday, April 17, 2021

रात

मुझे रात अच्छी लगती है।
क्योंकि रात को तुम सिर्फ मेरे प्रेमी होते हो।
सुबह होते ही, तुम किसी के बेटे, किसी के भाई,
किसी के मामा, किसी के मुलाजिम, किसी के कर्जदार,
और मेरे...
मेरे गुनहगार बन जाते हो!

No comments:

Post a Comment