Sunday, November 15, 2020

नया साल

नया साल है।
चलो नई चीज़ गिफ्ट करते हैं।
किसीको साइकिल 
किसीको चॉकलेट
किसीको नई उम्मीद दिलाते हैं।

नया साल है
चलो नए कदम उठाते हैं
किसीको सांसे
किसीको सहारा
किसीको सुकून की नींद दिलाते हैं।

नया साल है
चलो नई रीत बनाते हैं
किसीको भक्त
किसीको लिबरल
किसीको पंडित
किसीको मुल्ला नहीं बुलाते हैं

नया साल है
चलो नया भारत बनाते है
बेहतर भारत बनाते हैं!

No comments:

Post a Comment