कभी जहापना की आंखों का सितारा थी वो
आज कब्र पर उस बेगम की देखो चाँद भी हंसता है।
ये दुनिया बेशक अपनी सी लगती हो तुम्हे
सच तो ये है कि यहां हमेशा के लिए कोई नही बसता है...
एक रोज़ तुम्हारा भी आएगा, तुम्हे भी निकलना होगा
किसने कहा कि किसीके बगैर कोई काम कभी रुकता है
- मानबी
No comments:
Post a Comment