Friday, June 29, 2018

जहापना

कभी जहापना की आंखों का सितारा थी वो
आज कब्र पर उस बेगम की देखो चाँद भी हंसता है।
ये दुनिया बेशक अपनी सी लगती हो तुम्हे
सच तो ये है कि यहां हमेशा के लिए कोई नही बसता है...
एक रोज़ तुम्हारा भी आएगा, तुम्हे भी निकलना होगा
किसने कहा कि किसीके बगैर कोई काम कभी रुकता है
- मानबी

No comments:

Post a Comment