Saturday, February 10, 2018

मैं मिडल क्लास कहलाता हूँ

पराँठे पसंद होते हुए भी
ब्रेकफस्ट में कॉर्नफ़्लेक्स खाता हूं

चाय की चुस्की छोड़ दी कब से
कड़वी कॉफी किसी तरह पी जाता हूँ

जेब पे भारी पड़ने वाली एक्सोटिक फ्रूट्स खाता हूं
पर सब्जीवाले से अब भी धनियां फ्री में ही लाता हूँ

भले ही दो रोटी कम खाऊं
पर बच्चो को इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाता हूँ

खुद लटक लटक के पास हुआ पर
पर बच्चो से अंग्रेज़ी ही बुलवाता हूँ

लोग क्या कहेंगे इस डर से
माँ को बेमन से साड़ी दिलाता हूं

स्टेटस मेन्टेन करने की खातिर
बीवी को भी शॉपिंग कराता हूँ

एयरपोर्ट पे बेशक भूल जाऊं,
पर फेसबुक पे चेकइन करना कभी नही भुलाता हूँ

नोटबंदी हो चाहे जीएसटी लगे
मंथ एन्ड में उधार से ही घर चलाता हूँ

घर की ईएमआई देते देते अक्सर भगवान को प्यारा हो जाता हूँ

न गरीबी रेशा के नीचे न अमीरी के ऊपर.. मैं मिडिल क्लास कहलाता हूँ।

© मानबी कटोच

No comments:

Post a Comment