जो छप जाए अखबारों में
इतनी प्रतियां बिके उसकी
कि काम आए मजारों में
मैं एक कहानी लिखना चाहती हूँ
जिसकी बन जाए पिक्चर
सिनेमा घरों में भीड़ लगे
मैं कुछ ऐसा लिखना चाहती हूँ
कि नाम जाने दुनिया सारी
और मेरे घर आनेवाला हर मेहमान
माँ से पूछे
माँ जिस दिन कहेगी
तू इतनी बड़ी Writer है
पर हमने घमंड नहीं किया
उस दिन
तुम्हें छूना चाहती हूँ
पर तुम तो कितने सुंदर हो?
तुम्हें छूने के लिए सुंदर होना होगा न?
No comments:
Post a Comment