Sunday, April 6, 2025

किसने तय किया?

किसने तय किया?
कि बैंक की जॉब Respectable होगी 
और Call Centre की नहीं। 

किसने तय किया कि दिन की जॉब सही होगी 
और रात की नहीं। 

किसने तय किया कि 
हिरोइन का काम Respectable होगा 
Background Dancer का नहीं?

किसने तय किया?
मुझे जो अच्छा लगे 
वो मेरे लिए अच्छा नहीं?

No comments:

Post a Comment