Sunday, April 6, 2025

किसने तय किया?

किसने तय किया?
कि बैंक की जॉब Respectable होगी 
और Call Centre की नहीं। 

किसने तय किया कि दिन की जॉब सही होगी 
और रात की नहीं। 

किसने तय किया कि 
हिरोइन का काम Respectable होगा 
Background Dancer का नहीं?

किसने तय किया?
मुझे जो अच्छा लगे 
वो मेरे लिए अच्छा नहीं?

तुम देखना

तुम देखना 
एक दिन मैं भी बोलूंगी
अपनी कविताएँ 

मंच पर 
तालियां बजेंगी जमकर 

Insta पर इतने ही views होंगे 
1M से ज्यादा हर कविता पर!

तुम देखना...

Tuesday, April 1, 2025

मेरे हिस्से के लोग

मुझे भी मिल जाएंगे मेरे हिस्से के लोग 
मैं भी परफॉर्म करूंगी देखना 
Chika की तरह 
Rj Princy की तरह 
और उस लड़की जैसी 
जो जावेद अख्तर से चर्चाएं करती है,
गजराज राव संग कविता पढ़ती है। 
कपिल शर्मा शो पर आऊंगी 
KBC में भी आमंत्रित की जाऊँगी 
मोदी जी से सम्मान पाऊँगी 
तुम देखना मेरी लिखी फ़िल्मों की भी बनेगी Filmography
Writer की जगह credits में मेरा नाम होगा। 
मुझे भी मिल जाएंगे मेरे हिस्से के लोग!