और हम लड़ने लगते हैं।
हर नाइंसाफी के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं।
सोचते हैं कुचल देंगे हर गलत हो।
कह देंगे कि नहीं, मुझे ये 'गलत' अपने जीवन में चाहिए ही नहीं, और वो 'गलत' हमारी ज़िंदगी से निकल जाएगा!
फिर एक दिन अक्ल ठिकाने आ जाती है।
'गलत' अपने आप को गलत समझता ही नहीं।
वो ताकतवर होता है, 'गलत' को सही साबित करने वाले उसके साथ खड़े हो जाते हैं।
वो जोर से चीखता है "जा..... नहीं जाता, क्या कर लेगा?"
आप फिर सोचते हैं कि आप उसे हरा देंगे। आप भिड़ भी जाते हैं उससे।
...और तभी 'गलत' को सही साबित करने वाले आपके हाथ-पांव, शरीर, दिल, दिमाग सब बाँध देते हैं। और आपके मुँह पर टेप चिपकाकर ठीक 'गलत' के पास बिठा देते हैं।
आपको घुटन होती है। आप कुछ देर तक इंतजार करते हैं कि गलत के साथियों को उसकी सच्चाई पता चलते ही वो आपको खोल देंगे।
...और वो लौटते हैं
पर एक और रस्सी लिए.. आपको हमेशा हमेशा के लिए 'गलत' के साथ बाँध देने के लिए।
अब आप में हिलने की भी ताकत नहीं रह जाती।
और आप इस सच्चाई को स्वीकार कर लेते हैं कि आपको अब ज़िंदगीभर 'गलत' के साथ रहना है!
दूर से उस उम्र का व्यक्ति धुँधला सा दिखाई देने लगता है, जिस उम्र में उसे लगता है कि वो हर नाइंसाफी से लड़ लेगा। कोई ज़ुल्म नहीं सहेगा। जो नहीं लड़ता उसे कमज़ोर समझता है। उसे लगता है कि आपको न्याय सिर्फ इसलिए नहीं मिला क्योंकि आप लड़े ही नहीं।
और वो 'गलत' से लड़ने लगता है!
No comments:
Post a Comment