Saturday, May 27, 2023

Tu hai to mujhe phir aur kya chahiye

तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए....

ये गाना सुनते सुनते बस तुम याद आते हो। मैं हमारी तस्वीरों से इसकी एक रील भी बना देती हूँ। लेकिन तुम्हें भेजती नहीं।
फिर दोबारा ये गाना सुनते हुए सोचती हूँ... क्या इसे सुनते हुए तुम्हें भी मेरा चेहरा याद आता होगा?
तो फिर तुम क्यों नहीं भेजते मुझे ये गाना?

Sunday, May 14, 2023

माँ

14 May 2023

उड़ना चाहे.. 
तो उड़ने देना!

ख्वाहिशें उसकी भी हैं ...
पूरी करने देना!

माँ को क़ुरबानी 
के पैमाने पर 
मत आंकना!

खुद को मिटाकर 
तुम्हें बनाने की शर्त 
मत रखना!

Tuesday, May 2, 2023

सुंदर स्त्रियां!

सुंदर स्त्रियां 
भरे स्तन वाली 
सभी को भाती हैं...

भरे हृदय वाली स्त्रियां 
किसी को नहीं भाती!

सुंदर स्त्रियां 
तीखे नयन नक्श वाली 
सभी को भाती हैं...

तीखे दिमाग वाली स्त्रियां 
किसी को नहीं भाती!

सुंदर स्त्रियां 
लंबी कद वाली 
सभी को भाती हैं...

लंबी ज़ुबान वाली स्त्रियां 
किसी को नहीं भाती!

सुंदर स्त्रियां 
साफ रंग-रूप वाली 
सभी को भाती हैं..

साफ़ बातें करने वाली स्त्रियां 
किसी को नहीं भाती!