सरकार, उद्योग और मीडिया
इन्हें सब पता है।
इन्हें पता है पुराने दुःख को
भुलाने के लिए आपको बस एक
नया, बड़ा और बेहतर दुःख देना है।
पुराने खौफ की दवा का स्टॉक
खत्म हो जाने पर,
एक नया खौफ बाज़ार में बेचना है।
मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए
एक खोखला, बदहाल, बेमानी
मुद्दे का झुनझुना आपके
हाथों में पकड़ाना है।
सरकार, उद्योग और मीडिया
इन्हें सब पता है,
कैसे खुद मूर्खता का ढोंग रचाकर
आपको मूर्ख बनाना है।