Friday, December 28, 2018

धूप

मिष्टी के पेट मे आते ही मैंने नौकरी छोड़ दी थी। कहते है बच्चे को सर्दियों में रोज़ धूप दिखानी चाहिए। इसलिए मैं रोज़ उसे ले जाकर धूप में बैठती थी।
एक ड्यूटी सी थी...मन हो या ना हो...धूप में जाकर बैठो...
पर बैठने के बाद अच्छा भी लगता था। राजस्थान में थे हम उस वक़्त। सर्दी जानलेवा थी वहां की भी दिल्ली की सर्दी की तरह ही।

फिर मिष्टी बड़ी हुई...और अपने आप धूप में जाने लगी।

यहाँ मेरे घर में दरवाज़े-नुमा खिड़कियाँ है...बड़ी-बड़ी...

यहीं से धूप दिखाई देती है। चटकदार...जो सारी सर्दी हज़म कर सकती हो...

पर पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ बदल गया...
मैंने फ़िर नौकरी कर ली है। पहले शौकिया लिखती थी। फिर तनख्वाह लेकर लिखने लगी। अब और तरक्की हो गयी है...एडिटर बन गयी हूँ।
9 बजे से ड्यूटी शुरू होती है। टाइटल बताते-बताते, वीडियो देखते-देखते, स्क्रिप्ट लिखते-लिखते और आर्टिकल एडिट करते-करते लगातार खिड़की से धूप दिखाई देती है।
मुश्किल से कुछ कदमों की मेरे और धूप के बीच की ये दूरी शाम तक तय नही हो पाती...
एक आर्टिकल के बाद...इस वीडियो के बाद...मेल का जवाब दे लूँ...स्टोरी के लिए फोन कर लूँ...

मेरे एडिटरी से फ्री होते-होते...धूप चली जाती है...

मेरी तरक्की हो गयी है।

QB

If you think there's nothing much to do in a qb. There is a lot of room to play magic even in a two line story!

"Baat usme nahi ki aapke paas 6 ball ho aur aap 6 run banaye. Baat usme hai jab aapke paas ek hi ball ho aur aap sidha sixer laga de"
- Pankaj Tripathi

https://youtu.be/1ygTT57Jb5s

Wednesday, December 26, 2018

रॉंग नंबर!

सोचो...माँ के नाम से सेव किये नंबर पर फिर कभी माँ न मिले तो?
हर बार...बार-बार कोई रॉंग नंबर कह कर रख दे।
तुम पुरानी डायरी में confirm करने के लिए दुबारा नंबर देखो...अड़ोसी पड़ोसी, नाते-रिश्तेदारों से पूछो.."आर यू शुयर....यही नंबर है?"
लोग तुम पर हंसे कि "कमाल है! अपनी माँ का नंबर भी नहीं जानता?"
तुम हर तरफ से पता करके एक बार फिर माँ का नंबर डायल करो..
और उधर से फिर से कोई कहे.."कितनी बार कहा...यह आपकी माँ का नंबर नहीं है....रॉंग नंबर!!!!"
और ठाय से फोन पटक दे...
सोचो...माँ के नाम से सेव किये नंबर पर फिर कभी माँ न मिले तो?

Pluto

कहते है.. प्लूटो गायब हो गया...एक काले, अंधेरे छेद में कही खो गया। न सूरज ने सुध ली उसकी, न चाँद ने उसे miss किया। कहते हैं...प्लूटो गायब हो गया।
इतने सारे भाई-बहनों में सबसे छोटा था। अब कही भूखा-प्यासा, अकेला, बेघर...रोता होगा बेचारा।
कहते हैं ...प्लूटो खो गया....

Cancer

Maa