माँ भी।
माँ एक बार बीमारी के चलते
हवाई जहाज में बैठ पाई थीं
बाबा नहीं बैठ पाए कभी।
माँ का जब मन हो, जो मन हो
नहीं खरीद पाती थीं।
बाबा लंबी यात्राओं पर
नहीं जा पाए कभी।
मैं कार चला लेती हूँ।
दादा विदेश यात्राओं पर जाता है।
मन किया वो मंगाते है हम दोनों
खाना Zomato से
और सामान Amazon से।
फिर भी तुलना करते हैं
पड़ोसी से।
उसकी तुलना में कम है सब।
उसके माँ बाबा ने शायद कार चलायी थी
यात्राओं पर भी जाते थे।
No comments:
Post a Comment