Tuesday, March 18, 2025

पहली बार

उसे कितना अच्छा लगा होगा 
जब पहली बार किसी ने 
उसकी कविताओं को समझा होगा। 

पहली बार हँसा नहीं होगा 
पहली बार नहीं पूछा होगा
"इसमें छंद नहीं है?"

पहली बार कहा होगा 
"कितना गहरा लिखते हो!"
"कितना अच्छा लिखते हो!"

पहली बार किताब छपवाने का 
प्रस्ताव रखा होगा।

पहली बार कवि को जब 
अपना पहला पाठक मिला होगा!

No comments:

Post a Comment