Tuesday, October 7, 2025

Pinky Das

Pinky Das... ये मेरे मायके का नाम था..
 ससुराल का नाम मालविका राजपुरोहित है। 

मैं सुनकर हैरान थी। मुझे लगा मैं उस शताब्दी में हूँ जहां लड़कियां अब अपना उपनाम नहीं बदलती। 
पर आज इसी शताब्दी में एक पढ़ी लिखी नौकरी करने वाली नवविवाहित का नाम तक बदल दिया गया?
वो ये सब हंसते हंसते कह रही थी। कह रही थी- घर जाकर उसे रोटी खाने की इच्छा नहीं है। वह बंगाली परिवार से थी। हम दोनों दशमी के दिन माँ दुर्गा को सिंदूर लगाने की लाइन में खड़े थे। दशमी के दिन हम बंगाली आमिष यानी Nonveg जरूर खाते हैं। उसकी शादी एक गुजराती परिवार में हुई थी, जहां घर के अंदर आमीष खाना और पकाना, दोनों वर्जित था। 
"बाहर खाना Allowed है।" उसने कहा। 
कह रही थी - ससुर बीमार है। इसलिए पहली दुर्गा पूजा पर घर नहीं जा पाई। 
कह रही थी - सास ने कहा था कि वो पूजा पंडाल ले जाती पर ननद का बच्चा छोटा है, कैसे आती। 
कह रही थी- वो गरबा में भी नहीं जा पाई पर ननद कल तैयार होकर गई थी अपनी पूरी ग्रुप के साथ। 
कह रही थी- आपस में वो लोग गुजराती में बात करते हैं, मुझे समझ नहीं आती पर मेरे साथ हिंदी में बात करते हैं। 
कह रही थी- कल वो अकेली ही ढूंढती हुई नवमी की पूजा देखने आयी थी। पति को इन सबमें interest नहीं है। आज भी उन्हें काम था पर आ गए। 
कह रही थी- ससुराल वाले अच्छे हैं, कहीं जाने आने को नहीं रोकते। 
बार बार देख रही थी कि पति परेशान तो नहीं हो रहे। फोन पर कह रही थी- बस हो गया। थोड़ी देर और..

सिंदूर लगाने की लाइन आगे बढ़ी तो एक बुजुर्ग महिला मुझसे आगे आने की अनुमति मांगने लगी। मैंने उन्हें आने दिया। उनके साथ 4-5 जवान महिलाएं भी जुड़ गई। 
पिंकी और मेरे बीच 6-7 लोगों का फासला हो गया। 
माँ को सिंदूर लगाने के बाद सभी विवाहिता एक दूसरे को सिंदूर लगाने लगी। मैंने नीचे आकर पिंकी को बहुत ढूँढा। वो कहीं नहीं थी। 
क्या Facebook पर वो पिंकी दास के नाम से होगी? या उसने वहां भी अपना नाम बदलकर मालविका राजपुरोहित कर दिया होगा?
क्या फिर कभी कोई उसे उसके माँ बाप के दिए नाम से ढूँढ पाएगा?

No comments:

Post a Comment