Sunday, April 7, 2019

सम्मानता

समानता लाना इतना असान तो नहीं
महिलाएं तो पुरुष बन  गयी
मर्दो का औरत बन पाना असान तो नहीं

मैं नौकरी करके कमाने लगी हुँ
तुम बच्चा कब पालोगे?
मैं बाहर जाकर सब्ज़ी लाने लगी हुँ
तुम खाना कब बनाओगे?

गैस बुक करना, सीलंडर लगाना, ज़रुरत पड़ने पर बाइक चलाकर लड़की भगाना, हर चीज़ जो तुम करते थे मैं वो अब करने लगी हुँ
मुन्नू को नहलाना, स्कूल से लाना, ज़रुरत पड़े तो सास के पांव दबाना
हर वो चीज़ जो मैं करती हुँ, तुम कब कर पाओगे?

अब मैं भी ओकेशनल ड्रिंकर हुँ, स्मोकिंग ज़ोन में कश लगाती हुँ
सुहागरात पर ढूध का गिलास लिये बोलो तुम कब शरमाओगे?

समानता नहीं हम  तुमसे केवल 'सम्मान'ता चाहती हैं
औरतें मर्द नहीं, तुम्हारी तरह केवल इंसान बनना चाहती  हैं।

No comments:

Post a Comment