सोचो...माँ के नाम से सेव किये नंबर पर फिर कभी माँ न मिले तो?
हर बार...बार-बार कोई रॉंग नंबर कह कर रख दे।
तुम पुरानी डायरी में confirm करने के लिए दुबारा नंबर देखो...अड़ोसी पड़ोसी, नाते-रिश्तेदारों से पूछो.."आर यू शुयर....यही नंबर है?"
लोग तुम पर हंसे कि "कमाल है! अपनी माँ का नंबर भी नहीं जानता?"
तुम हर तरफ से पता करके एक बार फिर माँ का नंबर डायल करो..
और उधर से फिर से कोई कहे.."कितनी बार कहा...यह आपकी माँ का नंबर नहीं है....रॉंग नंबर!!!!"
और ठाय से फोन पटक दे...
सोचो...माँ के नाम से सेव किये नंबर पर फिर कभी माँ न मिले तो?
No comments:
Post a Comment