Tuesday, April 1, 2025

मेरे हिस्से के लोग

मुझे भी मिल जाएंगे मेरे हिस्से के लोग 
मैं भी परफॉर्म करूंगी देखना 
Chika की तरह 
Rj Princy की तरह 
और उस लड़की जैसी 
जो जावेद अख्तर से चर्चाएं करती है,
गजराज राव संग कविता पढ़ती है। 
कपिल शर्मा शो पर आऊंगी 
KBC में भी आमंत्रित की जाऊँगी 
मोदी जी से सम्मान पाऊँगी 
तुम देखना मेरी लिखी फ़िल्मों की भी बनेगी Filmography
Writer की जगह credits में मेरा नाम होगा। 
मुझे भी मिल जाएंगे मेरे हिस्से के लोग!

No comments:

Post a Comment